मकड़ाई समाचार हरदा। जिले की दो ग्राम पंचायतों जनपद पंचायत टिमरनी की ग्राम पंचायत रहटगांव एवं जनपद पंचायत खिरकिया की ग्राम पंचायत धनकार का विशेष ऑडिट कराया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा राम कुमार शर्मा ने राज्य स्तर से अंकेक्षण दल गठित कर ग्राम पंचायत धनकार का विगत 5 वर्षो का तथा ग्राम पंचायत रहटगांव का विगत 10 वर्षो का विशेष ऑडिट कराने के लिये संचालक, स्थानीय निधि संपरीक्षा समिति को पत्र लिखा है।


