मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह और सारा अली खान की फिल्म ‘केदारनाथ’ का हाल ही में नया डायलॉग टीजर रिलीज हो गया है। 20 सेकेंड के इस टीजर में सारा दमदार डायलॉग बोलते हुए नजर आ रही हैं। फिल्म के डायलॉग टीजर लोगों को काफी इंप्रेस कर रहा है। डायलॉग के साथ सारा की एक्टिंग भी देखने लायक है।
फिल्म केदारनाथ में सारा का नाम मुक्कू है। टीजर में दिखाया है कि सारा काफी मुंहफट है। वह टीजर में अपने पापा से अरेंज मैरिज को लेकर बहस करती हुई दिखाई दे रही हैं।
फिल्म की बात करें तो ‘केदारनाथ’ की कहानी साल 2013 में आई त्रासदी पर आधारित है। इस फिल्म में सारा अली खान के साथ सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म अगले महीने 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है।


