मकड़ाई समाचार हरदा। अपर संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल श्रीमती राजपाल कौर द्वारा महिला सशक्त वाहिनी कक्षा का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान श्रीमती कौर द्वारा उपस्थित छात्राओं से चर्चा की गई। उन्होंने छात्राओं से परिचय लिया और जिला मुख्यालय के दूरस्थ गाँवों अबगॉवकला, पलासनेर, भुन्नास, बून्दड़ा आदि से छात्राओं को उपस्थित देख प्रसन्नता व्यक्त की। अपर संचालक श्रीमती कौर ने छात्राओं से कि आप लोग की उपस्थिति ही सफलता का प्रथम कदम है। उन्होंने छात्राओं को समझाया कि आप सभी लोग एन. सी.ई.आर.टी. की पुस्तकों के माध्यम से तैयारी करें ताकि लिखित परीक्षा में अधिक से अधिक नम्बर मिल सके। उन्होने इस हेतु नियमित रूप से न्यूज पेपर का अध्ययन करने के लिये कहा। उन्होंने छात्राओं को कहा की न्यूज पेपर से मुख्य खबरें नोट करके रखे और उनका रिवीजन नियमित करते रहें।
उल्लेखनीय है कि जरूरतमंद, गरीब, निर्धन, साधनहीन घर की बालिकाओं को पुलिस में भर्ती या अन्य शासकीय सेवा में चयन कराने के उद्देश्य से छात्राओं को निःशुल्क लिखित परीक्षा हेतु प्रशिक्षण व फिजिकल परीक्षा हेतु प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन दिया जा रहा है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के तहत् नवाचार महिला सशक्त वाहिनी कक्षा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर 2021 से प्रारंभ की गई है, जिसमें सोमवार से शुक्रवार समय प्रातः 9 बजे से लिखित परीक्षा की तैयारी व शनिवार एवं रविवार को फिजिकल परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। भ्रमण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास संजय त्रिपाठी एवं सहायक संचालक डॉ. राहुल दुबे, क्लास की छात्राएं एवं विभागीय स्टाफ उपस्थित रहा।


