सुनील पटल्या बेड़िया। नवीन मिर्च मंडी बेड़िया में जगह की समस्या को लेकर लाईसेंसधारी व्यपारियो द्वारा अनिश्चित कालीन के मिर्च का क्रय विक्रय बंद करने का लिखित आवेदन मंडी सचिव को दिया था। दो दिन के हंगामे के बीच बुधवार को व्यापारी व मंडी प्रशासन की सहमति बनी है। मण्डी सचिव राधेश्याम सिर्वी ने बताया कि गुरुवार से थोक व्यापारी मिर्च का क्रय विक्रय करेगे। वही शुक्रवार को दशहरा पर्व व शनिवार को बासी दशहरा होने से मिर्च व्यापारी क्रय विक्रय बंद रखेगे। रविवार से क्रय विक्रय सुचारू रूप से चलेगा। मिर्च व्यापारी संघ अध्यक्ष समृद्ध गुर्जर ने बताया कि नवीन मिर्च मंडी में जगह की समस्या को लेकर किसानों की निजी भूमि 55 एकड़ पर सहमति लगभग बन चुकी है। जिसमे व्यपारियो के लिए मिर्च सूखने आदि की समस्या से निजात मिलेगी। मालूम हो कि एशिया की प्रसिद्ध दो नम्बर की नवीन मिर्च मंडी में पर्याप्त जगह व समतलीकरण नही होने से किसान व व्यपारियो की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन पर्याप्त निजी भूमि लेने पर समस्या नही होगी। वही किसानों की मांग है कि मिर्च मंडी जल्द चालू करे।
चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है।, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |