मकड़ाई समाचार हरदा/कुकरावद। ग्राम कुकरावद में तक्षशिला विद्या मंदिर स्कूल परिसर में आगरा मुंबई के मशहूर जादूगर देव श्री ने हैरत अंगेज करतब दिखाया। कभी रस्सी को साँप बनाया तो कभी जले हुए अखबार से फूल माला बनाई। ओर भी कई जादुई कलाओं से हैरत अंगेज करतब दिखाकर लोगो का स्कूल के बच्चो का दिल जीत लिया। दरअसल स्कूल के प्राचार्य संजय गुर्जर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के पहले माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विशेष अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी आर बी सगर, जादूगर देव श्री, प्रेम भाई पटेल, गिरीदास तोषनीवाल , मकड़ाई समाचार संपादक मोहन गुर्जर का शाला परिवार द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद अतिथियों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। शाला परिसर में बादाम के पेड़ लगाए गए। स्कूल के छात्र छात्राओं शिक्षकों शिक्षिकाओं द्वारा जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर शाला के प्राचार्य संजय गुर्जर को जन्मदिन की बधाई दी। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील बघेले द्वारा किया गया विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओ पवन शंक्वाल,नितेश दुधारे,सोनू काजबे, अभिनव चौरे,गयाप्रसाद ओनकर, पलक गुर्जर,दीप्ति राजपूत, क्षमा बघेल,अंकिता गौर,सरोज ओनकर उपस्थित थे। विद्यालय के संचालक अखिलेश खोरे द्वारा आभार व्यक्त किया गया।


