मकड़ाई समाचार टिमरनी। टिमरनी मातृशक्ति द्वारा स्थानीय नार्मदीय भवन में विराट गरबा महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें बतौर अतिथि अर्चना बिल्लोरे इंदौर सुनीता पाराशर खिरकिया पधारी। हरदा के नार्मदिय गरबा मंडल ने जोरदार प्रस्तुतीयां दी। इस दौरान टिमरनी मातृशक्ति ग्रुप की महिलाओं तथा बेटियों ने बहुत ही शानदार गरबे की प्रस्तुति दी बंगाली गुजराती राजस्थानी गीतों में बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति देखने को मिली। इस दौरान अर्चना बिल्लोरे ने कहा कि गरबा महोत्सव का आयोजन करना बहुत ही संघर्ष का काम है। हमारी महिलाएं पारिवारिक कर्तव्य का पालन करते हुए मां भगवती के जागरण हेतु इस प्रकार के आयोजन करती है। यह बहुत प्रशंसनीय कार्य है मैं समस्त मातृशक्ति को बधाई देती हूं। एवं सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहूंगी कार्यक्रम के पूर्व में पधारे हुए अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। एवं मां नर्मदा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया गया। नार्मदीय ब्राह्मण समाज की सैकड़ों महिलाओं ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी कार्यक्रम के अंत में मनीषा शर्मा अध्यक्ष ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम शानदार सफलता पर समाज के अध्यक्ष महेंद्र पटेल सचिन बलवटे मनोहर बरसले सहित अनेक लोगों की शुभकामनाएं।


