हरदा ब्रेकिंग: युवक की बेरहमी से पिटाई करने वाले दो लोगो पर टिमरनी थाने में FIR दर्ज, तेजी से वायरल वीडियो में नया मोड़
युवक युवती की बेरहमी से की थी मारपीट,
मकड़ाई समाचार हरदा। तेजी से बायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक युवती की बेहरमी से पिटाई हो रही है। बीच सड़क पर युवक की बेरहमी से पिटाई लगाने वाला व्यक्ति बोला में इसका बाप लगता हूँ,। इस बायरल वीडियो के बाद पीड़ित युवक ने टिमरनी थाने पहुचकर पिटाई करने वाले दोनो व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवक की शिकायत पर टिमरनी पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। इधर घटना के बाद युवक के खिलाफ युवती ने कोई शिकायत दर्ज नही कराई। युवक की जब पिटाई हो रही थी। तब भी युवती चीख चीखकर कह रही थी कि वह मेरे भाई जैसा है। लेकिन दोनों व्यक्तियो ने जमकर युवक की लात ओर वेल्ट से पिटाई की। युवक का मेडिकल टिमरनी अस्पताल में हुआ। युवक को चोट के निशान है।
उक्त बायरल वीडियो में युवक यशवंत चारखेड़ा का बताया जा रहा है। वही युवती खिड़की वाला की बताई जा रही है।


