मकड़ाई समाचार सिराली। पुलिस अधीक्षक हरदा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा एसडीओपी खिरकिया के निर्देशानुसार सिराली थाना प्रभारी सुशील पटेल ने हरदा जिले का सबसे कम उम्र का सट्टा किंग अरविंद कुशवाहा पिता हरिसिंह कुशवाहा उम्र 25 वर्ष निवासी सिराली जानू पिता अशोक बिलोरे उम्र 30 वर्ष निवासी दुलिया को ग्राम दुलिया में सट्टा लिखते पकड़ा गया। सिराली थाना प्रभारी सुशील पटेल द्वारा बताया गया कि अरविंद कुशवाह निवासी सिराली को एजेंट जानू पिता अशोक विलोरे निवासी दुलिया सहित सट्टा लिखते गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से पेन डायरी 1950 रुपए जप्त किए गए एवं सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई कर विवेचना में लिया गया बताया जाता है कि सबसे कम उम्र का ऑनलाइन सट्टा किंग अरविंद कुशवाह पिछले 8 माह से पुलिस के साथ आंख मिचोली कर चोरी छुपे मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टा गांव गांव एजेंट खड़े कर एवं अलग अलग जगह के बड़े बड़े सट्टा खाईवाल का सट्टा ले रहा था मुखबिर की सूचना पर सिराली पुलिस द्वारा उसे ग्राम दुलिया से गिरफ्तार किया गया।


