कलर्स के बहुचर्चित शो बिग बॉस 12 आज वीकेंड के वार में सलमान खान का पारा सातवें आसमान पर पहुंचने वाला है। सलमान खान मेघा धाडे और दीपक की बदतमीजी पर सख्त एक्शन लेने वाले हैं।
दरअसल, बिग बॉस का एक प्रोमो रिलीज हुआ है इसमें सलमान खान काफी गुस्से में दिख रहे हैं। वो पहले मेघा की क्लास लेते हैं। मेघा के दीपक के ऊपर थूकने और सैंडल मारने के कारण सलमान उन्हे खूब खरी-खोटी सुनाते हैं।
वहीं सलमान दीपक पर भी जमकर गुस्सा करते हैं। वो दीपक को बोलते हैं कि ‘चाल-चलन’ का क्या मतलब होता है। इसके बाद जैसे ही दीपक कुछ बोलते हैं तो सलमान कहते हैं- ‘जहां आपने मुंह खोला, वहां ही चमाट पड़ेगा.’ देखना दिलचस्प होगा कि आखिर सलमान खान अब क्या एक्शन लेते हैं।


