दूसरी जाति में शादी करने के लिए युवक ने मांगे 5000 रुपए, मां ने किया इनकार तो कुंए में दे दिया धक्का
मकड़ाई समाचार रतलाम। जिले के सैलाना तहसील में एक युवक ने अपनी ही विकलांग मां को जान से मारने की कोशिश की। दरअसल आरोपी बेटे ने दूसरी जाति में शादी करने के लिए अपनी मां से 5 हजार रुपये मांगे थे, लेकिन मां ने दूसरी जाति में विवाह और रुपए देने से मना कर दिया।
इन बातों से नाराज होकर बेटे ने अपनी मां को पूजा करने के बहाने कुएं के पास ले गया और मां जैसे ही आंख बंद करके मंत्र का जाप करने लगी, उसी वक्त आरोपी ने विकलांग मां को कुंए में धक्का दे दिया। हालांकि पड़ोसियों की मदद से महिला को बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही हैं।


