बरझर पुलिस ने रिंगोल में दो दिन पहले जप्त माल में भाबरा से कांग्रेस नेता नारायण अरोड़ा को किया गिरफ्तार
योगेश चौहान मकड़ाई समाचार अलीराजपुर। जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर पुलिस ने कांग्रेस नेता नारायण अरोड़ा को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। दअरसल दो दिन पहले पुलिस को सूचना मिली थी अवेध शराब की सूचना मिलते ही तत्काल टीम ग्राम रिंगोल में पहुंची थी। जहा उन्हे 42 पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपी मिले ,आरोपियों को शराब बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों ने अपने बयान में खुलासा किया है कि वह कमीशन पर शराब बेचते थे व यह शराब नारायण अरोड़ा की थी।
उनके इस बयान को आधार मानते हुए पुलिस ने नारायण अरोड़ा को 34/2 आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। आजाद नगर थाना प्रभारी विजय देवड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास को भी खंगोला जा रहा है।


