मकड़ाई समाचार रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में गुरुवार को सुबह प्लास्टिक पाइप गोडाउन में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर से लपटे और धुआं दिखाई दे रहा था। जिस स्थान पर आग लगी उसी के पास रिहायशी इलाका और पेट्रोल पंप भी था। कई फायर ब्रिगेड मौके पर आग को बुझाने का प्रयास कर रही है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।
रतलाम के विरियाखेड़ी स्थित पेट्रोल पंप के पीछे गुरुवार को सुबह मोहन नगर क्षेत्र में प्लास्टिक पाइप के गोडाउन में भीषण आग लग गई। यह गोडाउन पगारिया ट्रेडर्स का है जिसमें कृषि उपयोग के पीवीसी पाइप और भारी मात्रा में केबल रखे गए थे। गुरुवार सुबह 11 बजे यह घटना हो गई। इसमें लाखों रुपए के कृषि उपयोग के सामान जलकर खाक होने का अनुमान लगाया गया है। फायर ब्रिगेड की 7 से 8 गाड़ियां आग बुछाने का प्रयास कर रही है।


