मकड़ाई समाचार हरदा। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यकों के लिए प्रदाय तीन प्रकार की छात्रवृत्ति वर्ष 2020-21 के आवेदन ऑन लाइन दर्ज करने हेतु तिथियां जारी की गई है। पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण वर्ग के सहायक संचालक ने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति अंतर्गत कक्षा 1 से 10वीं तक अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए 15 नवम्बर तक, पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 30 नवम्बर तक तथा मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति वर्ष 2021-22 अंतर्गत तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठयक्रमो में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपने छात्रवृत्ति आवेदन 30 नवम्बर तक जमा कर सकेंगे।


