मकड़ाई समाचार हरदा। जिले के डबल फाटक पर एक दिन पूर्व मिली एक मानसिक रूप से बीमार बालिका को महिला थाना हरदा द्वारा चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया। थाना प्रभारी गाजीवती पुसाम व रेखा भलावी ने बालिका के देख रेख व संरक्षण के लिये चाइल्ड लाइन को फोन कर बालिका के बारे मे तत्काल जानकारी दी। चाइल्ड लाइन से दिव्या राजपूत व आशीष जोशी थाने पहुचे और बालिका का स्वास्थ्य परीक्षण रोजनामचा व सुपुर्दनामा आदि जरूरी दस्तावेज के साथ बालिका को अपने साथ चाइल्ड लाइन कार्यालय ले आए बालिका को बाल कल्याण समिति हरदा के समक्ष आज प्रस्तुत किया गया हैं।
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष नरेंद्र सकल्ले, राजेश खोदरे व दीपा टाँक ने तुरंत मामले को संज्ञान मे ले बालिका को बालिका गृह मे अल्प समय के लिये अपने संरक्षण मे रखने के लिये आदेश दिया बालिका के चाचा से टेलीफोन पर चाइल्ड लाइन कार्यकर्ता द्वार बात की गई बालिका के चाचा ने बताया की बालिका ओर उसके पिता जी देवी धाम दर्शन हेतु सलकनपुर गए थे। जहां से बालिका अपने पिता से बिछड़ गई बालिका के पिता द्वरा समीप थाने रेहटी मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं। बालिका को ले जाने के संबंध मे चाचा ने बताया की बालिका के पिता वर्तमान मे गाव से बाहर हैं। उनसे संपर्क होते ही बालिका को लेने आएंगे, बालिका ने काउंसलिंग के दौरान अपना नाम व गाव का नाम ही बताया है।


