मकड़ाई समाचार हरदा। प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि एवं गायों की नस्ल सुधारने के लिए निकृष्ट एवं निराश्रित नंदियों का बधियाकरण करने के लिये अक्टूबर माह में 2 चरणों में बधियाकरण अभियान चलाया जाना था। संचालक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग मध्यप्रदेश डॉ. आर.के. मेहिया ने बताया कि बधियाकरण अभियान को आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है।


