मकड़ाई समाचार हरदा। जिला रोजगार कार्यालय हरदा में कैरियर काउंसिलिंग योजना अंतर्गत मार्गदर्शन देने के लिये अनुभवी काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञों के गेस्ट पैनल के गठन के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये है। जिला रोजगार अधिकारी लक्ष्मणसिंह सिलोटे ने बताया कि नामांकित काउंसलरों को निर्धारित दिवसों में काउंसिलिंग हेतु कार्यालय में आमंत्रित किया जाएगा एवं निर्धारित मानदेय दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक 25 अक्टूबर तक अपने आवेदन जिला रोजगार कार्यालय हरदा में जमा कर सकते है। मनोवैज्ञानिक काउसंलर के लिये शैक्षणिक योग्यता साइकोलॉजी में स्नातकोत्तर डिग्री या पी.जी. डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इसी प्रकार इन्फॉर्मेशन काउंसलर के लिये मार्गदर्शन के क्षेत्र में अनुभव सहित किसी भी स्ट्रीम में डिग्री अथवा डिप्लोमा होना चाहिए। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिये सहायक ग्रेड-3 श्री नितेश शाह उइके जिला रोजगार कार्यालय, कक्ष क्रमांक 54 कलेक्टर कार्यालय हरदा से सम्पर्क कर सकते है।


