मकड़ाई समाचार हरदा। लोक शिक्षण संचालनालय के आदेशानुसार वर्ष 2022-23 के लिये नवीन मान्यता के लिये एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन 15 नवम्बर 2021 तक आमंत्रित किये गये है। माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता के लिये ऑनलाइन आवेदन 15 नवम्बर तक, संबंधित जिला शिक्षाधिकारी द्वारा गठित दल के द्वारा किये गये निरीक्षण उपरांत अपनी अनुशंसा प्रतिवेदन संभागीय संयुक्त संचालक को भेजने की अंतिम तिथि 6 दिसम्बर, संयुक्त संचालक द्वारा नवीन मान्यता प्रकरणों में निर्णय लेकर पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2022, जिन संस्थाओं के आवेदन संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा अमान्य कर दिये गये है, उनके द्वारा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय को ऑनलाइन प्रथम अपील किये जाने की अंतिम तिथि 7 फरवरी, आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा ऑनलाइन प्राप्त प्रथम अपील के निराकरण की अंतिम तिथि 7 अप्रैल, जिन संस्थाओं के आवेदन आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा अमान्य किये गये है, उनके द्वारा मान्यता समिति के समक्ष ऑनलाइन द्वितीय अपील किये जाने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल, मान्यता समिति द्वारा नवीन मान्यता के प्रकरणों में ऑनलाइन प्राप्त द्वितीय अपील के निराकरण की अंतिम तिथि 31 मई 2022 रखी गई है। संस्था द्वारा संबद्धता शुल्क जमा किये जाने पर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संबद्धता दिया जाना मान्यता प्राप्त होने के बाद मंडल द्वारा निर्धारित तिथि तय की जावेगी।


