मकड़ाई समाचार हंडिया। गुरुवार को ग्राम पंचायत हंडिया मेंं लाडली उत्सव का आयोजन किया गया,
जिसमें लाडली लक्ष्मी योजना की लगभग 50 माताएं व अभिभावकों ने बेब लिंक के माध्यम से मुख्यमंत्री के उद्धबोधन का लाभ लिया, कार्यक्रम को सफल बनाने में परियोजना अधिकारी सीमा जैन, पर्यवेक्षक मानविंदु श्रीबास, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिनाक्षी तिवारी,क्षमा श्रीवास,नसीम भी, मनोरमा राम का विशेष सहयोग रहा,सभी को पोष्टिक भोजन करने की समझाइश के साथ साथ आयरन फोलिक एसिड की गोलियां वितरित की गई,और सभी को कैले का वितरण किया गया,


