कांग्रेस प्रत्याशी डॉ आर के दोगने के जनसंपर्क रैली में उमड़ा ऐतीहासिक विशाल जनसैलाब

हरदा :- हरदा के वर्तमान विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा शनिवार को खिरकिया नगर में जनसम्पर्क किया गया। जनसम्पर्क कार्यक्रम महाराणा प्रताप चौक छिपावड से प्रारभं होकर, चारूवां रोड़, गांधी चौक, बस स्टेण्ड छीपावड़, खिरकिया मेन रोड़, शीतला माता मंदिर, तहसील कार्यालय, रेल्वे गेट, आनंद नगर, गुर्जर कालोनी, राजीव नगर होते हुए कांग्रेस चुनाव कार्यालय आकर समापन किया गया। जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. दोगने के पक्ष में हजारों की संख्या में क्षेत्रवासीयों व पार्टी के पदाधिकारीयों द्वारा चुनाव प्रचार किया गया। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. दोगने को उनके समर्थको द्वारा अपने कंथे पर बैठा कर पूरे खिरकिया नगर में चुनाव प्रचार किया गया साथ क्षेत्रवासीयों द्वारा जगह-जगह कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. दोगने का पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत किया। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. दोगने द्वारा मतदाताओं से आशिर्वाद प्राप्त कर कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से विजय दिलाने व हरदा विधानसभा में फिर से कांग्रेस का परचम लहराने हेतु निवेदन किया गया।
इस अवसर पर चुनाव प्रभारी सुभाष आचार्य, जिला कांग्रेस कमेंटी जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार, कार्याकार जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल, प्रदेश सचिव ओम पटेल, खिरकिया नगर पालिका अध्यक्ष यशोदा पाटील प्रकाशचंद वशिष्ठ गुरू, लखन सिंह मौर्य, बद्री पटेल, पुरूषेतम कोठारी, भूपेश पटेल, संजय दुबे, श्याम सिंह राजपूत, हीरालाल पटेल, राजेश पटेल गोयत, आमिर पटेल, दशरथ पटेल, शंकर सिंह सोलंकी, दुर्गादास पाटील, रिंकू पगारे, रामकृष्ण आंजने, दिपक पटेल, राजकुमार झुरिया, रामनिवास पटेल, संजय मिश्रा, शशिकांत डाकरिया, मनोज बघेला, इस्माई खान, भूपेन्द्र राजपूत, कपिल साखले, आनंद मांझी, बंटी वर्मा, सावन शर्मा सहित हजारो की संख्या में क्षेत्रवासी व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।


