मकड़ाई समाचार भोपाल। मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों में लापरवाही पर निलंबन की कार्रवाई जारी है। आए दिन लापरवाह अधिकारियों-कर्मचारियों पर गाज गिर रही है। अब नीमच में सीएमओ को निलंबित कर दिया गया है। बैतूल में रोजगार सहायक की सेवा समाप्त कर दी गई है। वही दतिया में आगंनवाड़ी कार्यकर्ता, गुना में ठेकेदार, 11 पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञों , पन्ना में 3 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मुरैना में कृषि उपसंचालक को नोटिस जारी किया गया है।इसके अलावा भिंड में 8 शिक्षकों और बैतूल में 3 पटवारियों की वेतनवृद्धि रोकी गई है।
नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा अपने दायित्वों में निवर्हन में उदासीनता बरतने पर रामपुरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी नाहरसिह यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यादव को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा और उनका मुख्यालय एसडीएम कार्यालय मनासा रहेगा।
बैतूल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिलाष मिश्रा ने जनपद पंचायत मुलताई की ग्राम पंचायत निमनवाड़ा के ग्राम रोजगार सहायक की जेल में निरूद्ध रहने के कारण संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है। ग्राम पंचायत निमनवाड़ा के ग्राम रोजगार सहायक श्रीसुभाष धोटे द्वारा मनरेगा योजनांतर्गत पुलिया निर्माण कार्य, मेढ़ बंधान कार्य पर बिना कार्य के अधिक राशि आहरण कर कार्य न करने के कारण एक लाख 94 हजार 409 रूपए राशि की वित्तीय अनियमितता के लिए दोषी पाए जाने के कारण थाना सांईंखेड़ा में FIR दर्ज की गई, जिसके फलस्वरूप उन्हें गिरफ्तार कर उप जेल मुलताई भेजा गया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस
दतिया एसडीएम ऋषि कुमार सिंघाई द्वारा विगत दिनों ग्राम उपरांय का भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र उपरायं-1 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता दुबे अनुपस्थित पाई गई। ग्रामवासियों द्वारा बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम में निवास न कर दतिया में निवास करती है तथा आंगनबाड़ी केन्द्र का सुचारू रूप से संचालन नहीं किया जाता है।
परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास दतिया ग्रामीण-2 विजय कुमार पांडौरिया द्वारा अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी दतिया द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता दुबे द्वारा कर्तव्यों की अवहेलना एवं अनुशासनहीनता के कारण पद से पृथक करने की कार्यवाही अमल में लाई जाए जिसके संबंध में तीन दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर अपना जबाव प्रस्तुत करें। जबाव प्राप्त न होने या संतोषजनक न होने पर पद से पृथक करने की कार्यवाही की जायेगी।
ठेकेदार को नोटिस जारी
गुना अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय के औचक निरीक्षण के दौरान वाहन पार्किंग में अव्यवस्थाओं के चलते वाहन पार्किंग ठेकेदार नोटिस जारी किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय के औचक निरीक्षण के दौरान वाहन पार्किंग स्टेण्ड के अलावा यहां-वहां बेतरतीब ढंग से खड़े होने, सहित अन्य खामियां निरीक्षण के दौरान पायी गयी थी, जिसके चलते ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है।
11 पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञों को नोटिस जारी
रायसेन में मप्र शासन की महत्वपूर्ण पशुधन बीमा योजना के क्रियान्वयन तथा सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे द्वारा पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग के 11 पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञों पशु चिकित्सालय दीवानगंज की पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ ऋतु जैन, साँची के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ एसके त्यागी, रायसेन के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ मनीष श्रीवास्तव तथा डॉ.मंजू टोप्पो, गैरतगंज के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ एके जायसवाल को नोटिस जारी किया गया है।
इसके अलाव देवनगर के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ जोहरा अली, बेगमगंज के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ.एनके तिवारी, सुल्तानगंज के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ खेमचंद भालेकर, देवरी के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ संतोष पटेल, सुल्तानपुर के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ डीएस नरवरिया, उमरावगंज की पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ स्मिता वर्मा को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। संबंधित पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञों को तीन दिवस में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित अवधि में जबाव प्राप्त नहीं होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
3 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस
पन्ना जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह ठाकुर द्वारा बाल विकास परियोजना गुनौर के आंगनवाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि केन्द्र में RTE एवं THR का वितरण, कुपोषित बच्चों का बजन एवं चिन्हांकन का कार्य नहीं और आंगनवाड़ी केन्द्र निर्धारित भवन में संचालित नहीं हो रहा है। इस केन्द्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरोज पटेल को नोटिस जारी किया गया।
इसी प्रकार आंगनवाड़ी केन्द्र लखनपुर एवं मढि़या बंद पाए जाने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लखनपुर शीला वर्मा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मढि़या विमलेश पटेल को नोटिस जारी किया गया। तीनों आंगनवाडी कार्यकर्ता से 07 दिवस के अन्दर नोटिस का जवाब दिए जाने के निर्देश दिए गए। नोटिस का जवाब समाधानकारक व संतोषजनक न पाये जाने की स्थिति में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पद से पृथक करने की कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए वे स्वयं जवाबदार होंगी।
कृषि उपसंचालक को कमिश्नर ने दिया नोटिस
मुरैना में यूरिया, DAP, SSP, MP आदि उर्वरकों की मुरैना जिले में मांग संबंधी कार्ययोजना तैयार नहीं करने और निजी क्षेत्र में यूरिया, DAP, SSP आदि की उपलब्धता की जानकारी नहीं होने के आरोप में ग्वालियर-चंबल संभाग के कमिश्नर आशीष सक्सेना ने किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक पीसी पटेल को कारण बताओ नोटिस दिया है।कमिश्नर ने आदेश में कहा है कि क्यों न उपसंचालक पीसी पटेल के खिलाफ शास्ति अधिरोपित की जावे। कमिश्नर ने उपसंचालक पटेल से 3 दिवस के अंदर कारण बताओ नोटिस का जबाव चाहा है।
3 पटवारियों की 1-1 वेतनवृद्धि रोकी
बैतूल अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शाहपुर अनिल सोनी ने कार्य में लापरवाही करने वाले तीन पटवारियों ग्राम सिलपटी के पटवारी जगदीश प्रसाद चौधरी की पीएम किसान कल्याण एवं सीएम किसान कल्याण योजना, ग्राम टिमरनी के पटवारी खुड्डूसिंह अखंडे एवं तहसील घोड़ाडोंगरी के हलका नंबर 42, 43 के पटवारी राजेन्द्र सिंह इरपाचे द्वारा पीएम किसान कल्याण एवं सीएम किसान कल्याण योजना में संतोषजनक कार्य नहीं किए जाने पर एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिए हैं।
2 जनशिक्षको सहित 8 शिक्षकों की 2-2 वेतनवृद्धि रोकी
भिण्ड प्रभारी कलेक्टर के निर्देशन में संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक भिण्डवरूण अवस्थी द्वारा गठित निरीक्षण दल ने शाकमावि बहुआ, शामावि खेरिया बाग, शामावि अमृपुरा विकास खण्ड मेहगांव का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शालाये बंद पाई जाने के फलस्वरूप संबंधित प्रधानाध्यापको एवं अध्यापको तथा जनशिक्षको की दो-दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है।
इसीक्रम में शासकीय माध्यमिक विद्यालय नारायणपुरा का निरीक्षण किया गया। यहां पर हेमलता प्राशि प्रभारी प्रधानाध्यापक बिना अवकाश के संस्था से अनुपस्थित पाई गई। जिसके फलस्वरूप् इनकी भी दो वेतन वृद्धि बंद करने की कार्य प्रस्तावित की गई है। जो शालाये बंद पाई गई उनके जनशिक्षक अजय शर्मा एवं प्रदीप शर्मा जनशिक्षा केन्द्र बरहद के विरूद्व भी दो वेतन वृद्धि बंद करने की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।


