मकड़ाई समाचार भोपाल। शादी के कुछ समय बाद ही पति ने महिला को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। घर में रोजाना होने वाली कलह से परेशान होकर अलग किराए का घर लेकर रहने लगी। यहां पर भी पति पहुंचा तथा मारपीट करने के बाद तीन तलाक बोलकर अपने सारे रिश्ते खत्म कर दिए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तरत प्रकरण दर्ज कर आरोपित पति की तलाश शुरू कर दी है। अयोध्या नगर पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय महिला देवास जिले की रहने वाली हैं। पिछले साल उनकी शादी हनुमानगंज इलाके में रहने वाले ईशान मसूरी से हुई थी। शादी के बाद कुछ दिन तो सब कुछ ठीक-ठाक चला लेकिन बाद में ईशान अपने पत्नी को परेशान करने लगा। वह बात-बात पर ताने देता था जिसके कारण उनके बीच विवाद होने लगता था। जून के महीने में एक दिन ईशान ने पत्नी के साथ मारपीट की तो यह मामला थाने तक पहुंच गया था। हनुमानगंज पुलिस ने ईशान के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया था। महिला को पढ़ाई पूरी करनी थी, घर में रहकर पढ़ाई नहीं हो रही थी इसलिए वह अयोध्या नगर में किराए का घर लेकर रहने लगी। ईशान यहां पर भी पहुंच गया उसने पत्नी के साथ दोबारा से मारपीट करने के बाद तीन तलाक बोलकर अपने पत्नी से अपने सारे रिश्ते तोड़ दिए। गुरूवार को समरीन ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी।
अयोध्या नगर में युवती से छेड़खानी
अयोध्या नगर इलाके के कॉल सेंटर में काम करने वाली युवती के साथ उसके सहकर्मी ने छेडखानी की। विवाद बढ़ने पर दोनों को नौकरी से निकाल दिया गया तो गुरुवार को युवती ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। उसने अपनी शिकायत में बताया कि उसके ऑफिस में आमिर खान नाम का युवक काम करता है। पिछले कुछ दिनों से वह युवती पर फब्तियां कसकर उसके साथ छेडखानी कर रहा था। वह अक्सर उसका पीछा भी करता था। युवती ने जब उसे ऐसा करने से मना किया तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा होने के कारण दोनों को ही नौकरी से निकाल दिया गया। पुलिस ने छेडखानी़ की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।


