दिनेश अखाड़िया मकड़ाई समाचार झाबुआ
जोबट। उदयागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सियाली में नवरात्रि के अंतिम दिन सभी ग्रामीण जनों को गरबा देखने की उत्साह रहता है। और भीड़ भाड़ भी अधिक हो जाती है। गत रात्रि दीपक सिंगाड निवासी कुंडलवासा से सियाली गरबा देखने के लिए एक युवक गया था। ।जिसकी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा तफरी मच गई। उदयगढ़ पुलिस जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।


