मकड़ाई समाचार रहटगांव-तहसील के करीबी ग्राम झाड़बिड़ा में विजया दशमी के मौके पर भक्तों ने नम आंखों के साथ मां आदि शक्ति को विदा किया। शारदीय नवरात्र के नौ दिनों के अनुष्ठान के बाद शुक्रवार को जब माता के विदाई की बेला आई, तो मां से दूर होने का गम कमोबेश हर भक्तों के अश्रुपूरित आंखेंं स्पष्ट बता रही थी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने काफी मायूसी के साथ माता को विदा किया। वहीं विजयादशमी उत्सव को लेकर पूरे गाँव मे मां की अंतिम विदाई के दौरान श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। अश्रुपूरित भक्तों की आंखे अंतिम विदाई के दौरान माता से सुख-समृद्धि और निरोग रहने की कामना कर रही थी।
माता की अंतिम विदाई यात्रा में शंकर मंदिर से शुरू हुई जो कि ग्राम की मुख्य गलियों से गाजे बाजे के साथ विसर्जन किया गया।
रिपोर्ट@अखिलेश मालवीय


