मकड़ाई समाचार हरदा। सार्वजनिक दुर्गा महोत्सव समिति जोशी कॉलोनी हरदा में विशाल भंडारा एवं कन्या भोज आयोजन किया गया। दशमी के दिन ढोल नगाड़ा डीजे के साथ बड़ी धूमधाम से मां भगवती का विसर्जन किया गया। जिसमें उपस्थित समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, राधेश्याम केवड़ा, बरखड़े सर, प्रहलाद बैरागी, गुड्डू अजय सांखला ,नाहरसिंह यादव , वीरेंद्र विश्नोई, रमेश नाग एवं सभी उपस्थित रहे।


