संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में कल सनावद में विशाल धरना प्रदर्शन
सुनील पटल्या बेड़िया। संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में कल रविवार को एक विशाल किसान धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जा रहा है । किसानों की मांग है कि शासन द्वारा तत्कालीन सरकार ने सन 2018 में किसानों की अधिक बारिश होने की वजह से खराब हुई फसलो के लिए राहत राशि देने की घोषणा की थी। जिसे शासन द्वारा चार किस्तो में देने की योजना बनाई थी जिसकी 25 प्रतिशत राशि किसानों को मिल गई थी । लेकिन बाकी की राशि आज तक नही मिली । कही बार शासन प्रशासन को ज्ञापन दिया लेकिन अभी तक राशि नही मिली है इसलिए सयुंक्त किसान मोर्चा द्वारा किसानो की मांग के लिए एक विशाल आंदोलन किया जा रहा है । किसान विजय चौधरी ने बताया कि सन 2018 में किसानों को अपनी फसल के मुआवजे के लिए सरकार द्वारा तय की गई राशि की एक किस्त दी गई थी । बाकी तीन किस्त नहीं मिली इस वर्ष शुरुआत में अल्प वर्षा के कारण फसलें खराब हुई तथा बाद में अधिक वर्षा के कारण प्रमुख फसल कपास मिर्ची सोयाबीन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है । शासन द्वारा आज तक कोई सर्वे नही किया गया है इसलिए सयुंक्त किसान मोर्चा द्वारा कल एक विशाल धरना आंदोलन किया जा रहा है । जिसमे हजारो किसान शामिल होकर एसडीएम को ज्ञापन देगे सयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी इंदर बिरला, विष्णु बिरला, विशाल चौधरी उदित नादिया, धीरज मिश्रा, रामेश्वर गुर्जर सहित आदि ने किसानों से आंदोलन में आने का आव्हान किया गया।


