MP HARDA BIG NEWS : आदिवासी समाज के युवाओ ने कहा रावण हमारे पूज्यनीय देवता, पुतला दहन के पहले युवा उठाकर ले गये
15 फिट का रावण बनाकर दहन की चल रही थी तैयारी, अदिवासी समाज के युवा वोले रावण हमारे पूज्य देवता है नही होने देंगे दहन
मकड़ाई समाचार हरदा सिराली। सिराली तहसील के ग्राम पिपल्या में शुक्रवार रात 8 बजे के लगभग ग्रामीण पुतला दहन करने की तैयारी कर रहे थे। तभी आदिवासी समाज के युवा पुतले के दहन के पहले ही पुतला उठाकर रफ़ूचक्कर हो गए। इस बीच ग्रामीणो ने उन्हें रोका लेकिन उन्होंने झुमाझटकी करते हुए कहा कि वह हमारे देवता है उनका दहन नही होने देंगे। रावण पुतला दहन देखने बड़ी संख्या में लोग पहुँचे थे। इधर घटना के बाद दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने जा रही समिति सदस्यों ने प्रतिमाओं का विसर्जन रोक दिया।वही बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर आक्रोश व्यक्त करने लगे। घटना के बाद मौके पर एसडीओपी राजेश सुल्या, एसडीएम एक के वमन्हा, तहसीलदार महेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी सुशील पटेल पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुचे। वही लोगो का कहना था कि जब तक पुतला लेकर जाने वालों पर कार्यवाही नही होगी तब तक हम दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन नही करेंगे। देर रात तक बहस चलती रही।


