मकड़ाई समाचार खंडवा। पुलिस लाइन में आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरक्षक के पेंट में एक सुसाइड नोट मिला है। जिस पर उसने पारिवारिक कारणों से आत्महत्या करने की बात लिखी है। पुलिस ने मामला जांच में लिया आरक्षक धनेश्वर सोनवने पुलिस लाइन में पदस्थ था। इससे पहले उसने खालवा थाने में अपनी सेवाएं दी। इसके बाद से वह पुलिस लाइन में ही रह रहा था। यहां शनिवार को सुबह उसका शव कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला। फांसी लगने से उसकी मौत हो चुकी थी घटना की जानकारी लगने पर कोतवाली थाने से एसआई जितेंद्र सिंह चौहान पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचे। उन्होने आरक्षक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। एसआई सोनवने ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लगा रहा है। पारिवारिक कारण से आत्महत्या करने की जानकारी मिली है। मार्ग जांच कर मामले को जांच में लिया है।


