मकड़ाई समाचार हरदा। जिले में आगामी कार्यक्रम एवं वाल्मीकी जयंती को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक संपन्न हुई। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण भैया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हरदा जिले के प्रत्येक मंडल में एवं प्रत्येक मतदान केंद्र पर एवं अनुसूचित जाति बस्तियों में एवं बाल्मीकि बस्तियों में बड़ी धूमधाम से बाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी। 20 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के प्रत्येक मंडल में एवं मतदान केंद्र पर बाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी। उसी को लेकर आज बैठक संपन्न हुई। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला मंत्री अरविंद पहलवान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


