मकड़ाई समाचार हरदा। पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा प्रेस विज्ञप्ती जारी कर कृषि मंत्री कमल पटेल से कहा है कि वह झूठ बोलना बंद करे व जमीनी स्तर पर कार्य करे। शुक्रवार को स्थानीय नेहरू स्टेडियम में विजयदशमी के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल दवारा विभिन्न घोषणाएँ की गई। जिस पर हरदा पूर्व विधायक डॉ. दोगने द्वारा पलटवार करते हुए कहा गया कि विजयदशमी का त्यौहार असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है परन्तु कृषि मंत्री कमल पटेल इस दिन भी समस्त क्षेत्रवासीयों के बीच खडे होकर झूठी घोषणाएँ करते रहे। कृषि मंत्री द्वारा कृषि महाविद्यालय की घोषणा की जो कि पहले भी की जा चुकी है परन्तु अभी तक पूरी नही हुई, गंजाल मोरन डेम कांग्रेस के कार्यकाल में स्वीकृत किया गया था जिससे क्षेत्र के किसान भाईयों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध हो सके परन्तु मंत्री जी झूठी वाह-वाही लूटने के लिए कांग्रेस के कार्यकाल में हुए विकास कार्यो को अपना बताने लगे रहे साथ उक्त कार्यक्रम में प्रशासन द्वारा पूर्व जनप्रतिनिधियों व कांगेसजनों को आमंत्रित नही किया गया। ऐसा कभी भी नही हुआ, परन्तु मंत्री जी मंच पर खडे़ होकर झूठ बोल सके इस हेतु प्रशासन द्वारा किसी को भी आमंत्रित नही किया। कमल पटेल जी आपको विजयदशमी जैसे पावन पर्व पर तो क्षेत्रवासीयों से झूठ नही बोलना चाहिए था। ईश्वर आपको सद्बुद्धी प्रदान करे और मेरा आपसे निवेदन है कि आप झूठी घोषणाएँ एवं वाह-वाही लेना छोड़ क्षेत्र के विकास कार्य पर ध्यान देगें तो हमारा जिला जरूर उन्नती करेगा।


