नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की आज हाफ सेंचुरी पूरी होने वाली है। ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी 50वी बार देशवासियों से जुड़ेंगे। माना जा रहा है मोदी के मन की बात का कार्यक्रम आज बेहद खास होगा क्योंकि जहां वे कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे वहीं लोगों के भेजे गए सुझावों को भी कार्यक्रम में शामिल करेंगे। बता दें कि ‘मन की बात’ को लोकप्रिय बनाने एवं लोगों की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए नरेंद्र मोदी एप पर ‘मन की बात क्विज’ की भी पहल की गई थी।
‘मन की बात क्विज’ में शीर्ष अंक हासिल करने वालों को ‘मन की बात’ से संबंधित पुस्तक दी जाएगी। नरेंद्र मोदी ऐप पर ऑनलाइन तैयार क्विज प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रश्न के जवाब 30 सेकंड में देने थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले खुद एक ट्वीट संदेश में कहा था कि इस महीने की 25 तारीख की ‘मन की बात’ विशेष है।


