CM की सुरक्षा में चूक, निगम कमिश्नर को नोटिस, कालमुखी में हेलीकॉप्टर लेंडिंग के लिए नहीं भेजा दमकल वाहन
गणेश भावसार मकड़ाई समाचार खंडवा
खंडवा में चुनावी दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही देखने को मिली। कालमुखी में हैलीकॉप्टर लेंडिंग के दौरान दमकल वाहन मौजूद नहीं था, जिसे लेकर निर्वाचन अधिकारी ने निगम कमिश्नर को नोटिस दिया तो उन्होंने निगमकर्मियों से जवाब मांगा है। दमकल वाहन की उपलब्धता के लिए संबंधित आयोजक ने निगम कोष में राशि भी जमा करा दी थी।
मामले में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर व एसडीएम प्रमोद पांडे ने नगर निगम कमिश्नर सविता प्रधान को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। कलेक्टर के आदेश पर जारी नोटिस में सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। 24 घंटे के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने आदेशित किया है। इधर, निगम कमिश्नर सविता प्रधान ने निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक जय मिश्रा और सब इंजीनियर भूपेंद्रसिंह बिसेन को कारण बताओ नोटिस दिया है।


