शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज परिवार के साथ अयोध्या में राम मंदिर स्थल जाकर राम लला के दर्शन किए। ठाकरे 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज अयोध्या में करीब दो लाख से ज्यादा राम भक्त जुटेंगे। बता दें कि आज विश्व हिंदू परिषद ने भी राम की नगरी में धर्म सभा का आयोजन किया है। धर्म सभा में शामिल होने के लिए शनिवार से ही साधु-संतों और रामभक्तों के आना शुरू हो गया था। किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए राज्य में सुरक्षा कड़ी की गई है। शनिवार को उद्धव ठाकरे ने केंद्र की मोदी सरकार से श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की तारीख का ऐलान करने की मांग की है।
ठाकरे ने शनिवार को परिवार संग सरयू तट के किनारे लक्ष्मण किला मंदिर के मैदान में कलश पूजन, सम्मान समारोह एवं आशीर्वाद उत्सव के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र में पूर्ण बहुमत की मोदी सरकार को मैं जगाने आया हूं कि वह मंदिर निर्माण की तारीख का ऐलान करें। मैं अपने पिता की प्रेरणा से अयोध्या में पहली बार रामलला का दर्शन करने आया हूं। आप लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आगे भी बार-बार अयोध्या आता रहूंगा। मेरे आने का मकसद कुंभकरणी नींद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जगाना है।