पालकों को आमंत्रित कर सुझाव मांगे
मकड़ाई समाचार खंडवा। सिंधी समाज और लायंस क्लब खंडवा की परिकल्पना साईकल ग्रुप ने रविवार को 110 सप्ताह पूरे कर लिए।इस अवसर पर दशहरा मिलन समारोह आयोजित किया गया वहीं बच्चों के पालकों को भी सादर आमंत्रित किया गया। साईकल ग्रुप के सह संयोजक कमल नागपालने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 110 वीं बार रैली रविवार 17 अक्टूबर सुबह 7:30 बजे सिंधी कॉलोनी स्थित हिंदुजा हॉस्पिटल से रवाना हुई और सिंधी कॉलोनी तथा टैगोर कॉलोनी के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई गली नंबर 6 स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पहुंची। यहां पर भगवान श्री झूलेलाल जी के आरती में बच्चे शामिल हुए और जयकारे लगाए।इसके पश्चात दशहरा मिलन समारोह आयोजित किया गया।
स्वागत उद्बोधन साईकल ग्रुप संयोजक डॉ दिलीप हिंदुजा ने दिया तथा कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ साइकिल चलाना ही नहीं है बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है।लायन नारायण बाहेती ने कहा कि बच्चों के साथ-साथ उनके पालक भी धन्यवाद के पात्र हैं जिनकी प्रेरणा और सहयोग से ही बच्चे रविवार की छुट्टी का त्याग कर के प्रति सप्ताह नियमित रूप से रैली में भाग लेते हैं।श्री पूज्य सिंधी पंचायत के उपाध्यक्ष नानक राम चंदवानी और मोहन दीवान ने रैली संयोजक और सह संयोजक की प्रशंसा करते हुए कहा कि आने वाले समय में इन बच्चों का आत्मविश्वास बढेगा और ये बच्चे अलग-अलग क्षेत्रों में आगे बढ़ेंगे।
लायन सनत कुमार श्रीमाली ने कहां के धीरे-धीरे यह रैली कीर्तिमान की ओर बढ़ रही है। सभी लोग साधुवाद के पात्र हैं। सह संयोजक घनश्याम वाधवा ने कहा कि बच्चों के लिए बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म तैयार किया जा रहा है। साईकल ग्रुप के बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम होगा,जिसमें प्रतियोगिता के जरिए प्रतिभाओं को निखारा जाएगा इसमें शहर के लोकप्रिय कोरियोग्राफर्स की भी मदद ली जाएगी।बच्चों ने साईकल रैली के बारे में जानकारी दी।लायन नारायण बाहेती ने द्वितीय सत्र का संचालन करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से सेवा सप्ताह सफल हुआ।लायंस क्लब खंडवा के आरोग्यम सेवा सप्ताह के समापन के उपलक्ष में रहे हुए सम्मान पत्र भी अतिथियों द्वारा वितरित किए गए।
आयोजन में बच्चों के पालक भी उपस्थित हुए तथा रैली की प्रशंसा की और अपने सुझाव रखे। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी नानकराम चंदवानी, मोहन दीवान, लायन नारायण बाहेती, लायन सनत कुमार श्रीमाली, लायन लेखराज हेमवानी, लायन कमल नागपाल, लायन घनश्याम वाधवा, किशोर हिंदूजा, प्रदीप कोटवानी, विकास कानूनगो, जयरामदास खेमानी, पवन खेमानी, किशोर लालवानी, मनोज गेलानी, संजय सभनानी, चंद्रकुमार वाधवा, राजू वाधवा आदि उपस्थित रहे। रोशनी वाधवा और अमित हिंदूजा के जन्मदिन के केक भी काटे गए। कार्यक्रम का संचालन कमल नागपाल ने किया तथा आभार प्रदीप कोटवानी ने व्यक्त किया।


