मकड़ाई समाचार हरदा। रविवार दोपहर 4 बजे के लगभग हरदा में तेज हवा आंधी के साथ धुंआधार बारिश हुई। अचानक आई तेज बारिश से वाहनों के पहिये थम गये। घना कोहरा इतना था कि सड़क 10 फुट दूर कोई वाहन या व्यक्ति दिखाई नही दे रहा था। इस साल की अभी तक कि सबसे तेज बारिश से पूरा शहर तर बतर हो गया। वही लोग घरों के अंदर से बारिश का नजारा देखते रहे।


