मकड़ाई समाचार हरदा । अग्रवाल मांगलिक भवन हरदा में इंदौर की जानी -मानी लेखिका साहित्यकार डॉ शोभा जैन एवं अग्निधर्मा समाचार पत्र के सम्पादक आशीष जैन का स्वागत व सम्मान नर्मदा विद्या मंदिर, हम -कदम मातृशक्ति ग्रुप एवं अग्रवाल महिला शक्ति ग्रुप द्वारा किया गया। यह अवसर हरदा नगरी के लिए अत्यंत गौरवान्वित कर देने वाला था क्योंकि डॉ शोभा जैन वर्तमान में साहित्य जगत में एक चर्चित नाम है आपकी निबंध पाण्डुलिपि इसी बर्ष भारत सरकार द्वारा प्रकाशन के लिए चयनित हुईं है। और सबसे महत्वपूर्ण यह की डॉ शोभा जैन हरदा की ही बेटी है उनकी महाविधालय तक की शिक्षा हरदा में ही हुईं है। डॉ शोभा जैन द्वारा ” स्वस्थ समाज के सृजन में प्रबुद्धजन के दायित्व ” विषय पर बहुत ही सरस और विचारणीय उदबोधन दिया गया, बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार पर भी उन्होंने अपनी बात रखी । सम्मान के इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, हम कदम मातृशक्ति ग्रुप की अध्यक्षा श्रीमति रेखा पटेल, श्रीमति कमला सोनी व अन्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रज्ञा अग्रवाल द्वारा किया गया।


