मकड़ाई समाचार हरदा। शहर के नया बस स्टैंड के पास रहने वाले एक युवक ने रविवार सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है। अस्पताल चौकी प्रभारी एएसआई राजेश उइके ने बताया नया बस स्टैंड निवासी राहुल पिता मदनलाल कबीर 22 साल ने सुबह करीब 11 बजे जहरीला पदार्थ खा लिया। उल्टी होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर पहुंचे। जहां दोपहर करीब 1 बजे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया गया है।


