मकड़ाई समाचार हरदा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलघटा में रविवार को खेत में भुट्टे तोड़ रही महिला को सर्प ने काट लिया। तबीयत खराब होने पर महिला को जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद आष्टा ले गए। अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी राजेश उइके ने बताया कि सिविललाइन थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलघटा निवासी अनीता ( 33 वर्ष ) पति श्यामलाल कलम गांव के किसान के खेत में रविवार को भुट्टे तोड़ने गई थी। इस दौरान दोपहर करीब 3 बजे उसके पैर में सर्प ने काट लिया। तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल लाया गया। जहां से महिला को आष्टा ले जाया गया।


