मकड़ाई समाचार हरदा। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरदा ने “मिशन टूवर्ड हर डिग्निटी”प्रवर्तिका अभियान के तहत विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिलाधीश महोदय को ज्ञापन दिया विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक पुरुषोत्तम झिंझोरे ने बताया कि 10 से 15 सितंबर के बीच “प्रवर्तिका अभियान”के तहत सार्वजनिक स्थान पर महिला शौचालय, महाविद्यालय, विद्यालय महिला प्रसाधन की सुविधाओं का अवलोकन किया गया था। इस अभियान के तहत सामने आई समस्याओं को लेकर आज विद्यार्थी परिषद हरदा द्वारा प्रतिनिधिमंडल द्वारा आज कलेक्टर महोदय को समस्याओ से अवगत कराया एवं शीघ्र सुधार के लिए अनुरोध किया। इस दौरान, नगर मंत्री सुमंत बाष्ठ,भूपेंद्र तोमर, हरिओम राजपूत, राहुल जाट डूडी उपस्थित थे।


