अपर कलेक्टर श्री सैयाम ने बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश
मकड़ाई समाचार हरदा। अपर कलेक्टर जे.पी. सैयाम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों का संतुष्टीपूर्वक निराकरण करें। सभी अनुविभागीय अधिकारी गाँववार पटवारियों की सहायता से सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों का निराकरण करें। अपर कलेक्टर श्री सैयाम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों व समस्याओं के त्वरित निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा व संयुक्त कलेक्टर डी.के. सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। श्री सैयाम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायत के आवेदक को फोन लगाकर उसकी समस्या को समझें तथा निराकरण के बाद भी आवेदक से चर्चा कर आवेदक के संतुष्ट होने पर ही शिकायत बंद करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा एवं अपर कलेक्टर श्री सैयाम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि दान में दी गई जमीन की रजिस्ट्री होने पर ही उसे शासकीय घोषित करें। इस दौरान उन्होने लोक सेवा गारंटी के तहत लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नामांकन के लंबित प्रकरणों के निराकरण करने के भी निर्देश दिये।


