मकड़ाई समाचार हरदा। मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय आईटीआई में सत्र 2020-21 के लिये प्रवेश के 5 चरण पूर्ण होने के उपरांत खाली रही सीटों पर प्रवेश के लिये छटवें व अंतिम चरण के लिये रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग की प्रक्रिया एमपी ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से 19 अक्टूबर तक की जा रही हैं। अधीक्षक, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदा ने बताया कि तथा 26 अक्टूबर को छटवीं सूची जारी होगी तथा जारी सूची अनुसार 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रवेश होंगे। उन्होने बताया कि जो आवेदक पूर्व में रजिस्टेªेशन नही करा पाये थे, वे भी प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं एवं जिन्होने रजिस्ट्रेशन करवा लिया हैं, वे रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार एवं च्वाईस फिलिंग कर सकेगें। उन्होने बताया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, हरदा में कुल 75 सीट तथा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रहटगांव में कुल 60 सीटें रिक्त है।


