मकड़ाई समाचार भोपाल। भारतीय राजनीति में चाल, चरित्र की दुहाई देने वाली सत्तारूढ़ पार्टी में संस्कार की धज्जियां उड़ाने वाले ऐसे कई चेहरे शुमार हैं। जो अपनी उलजुलूल हरकतों से पार्टी की लोकप्रियता के ग्राफ को अलोकप्रियता की कगार पर लाने को आमदा हैं।
मध्यप्रदेश के खनिज मंत्री बृजेन्द्र सिंह सीएम शिवराज सिंह चौहान की सेमरवारा की जनसभा के दौरान भाजपा प्रत्याशी के बालों से चश्मा निकालते हुए कैमरे में कैद हुए। ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के खनिज मंत्री बृजेन्द्र सिंह का अंदाज शरारती दिखा । जिसे लेकर लोग अब चटकारे ले रहे है।
इसके अलावा एक अन्य फोटो भी है जिसमें खनिज मंत्री अपनी कुर्सी से आगे कुर्सी पर बैठीं महिला भाजपा प्रत्याशी के पैरों पर हाथ रख कर शिवराज सिंह से मन्त्रणा करते दिख रहे हैं। इस दौरान खनिज मंत्री की असंस्कारित हरकत से भाजपा महिला प्रत्याशी असहज दिख रही हैं।


