मकड़ाई समाचार हरदा। टिमरनी थाना क्षेत्र के सन्यासा की एक 18 साल की युवती की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। सोमवार सुबह जिला अस्पताल में पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अस्पताल चौकी प्रभारी एएसआई राजेश उइके ने बताया कि सन्यासा निवासी नेहा पिता मुन्नालाल कोरकू 18 साल ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसे टिमरनी के शासकीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर किया। रविवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।


