मकड़ाई समाचार भोपाल। राजधानी में स्थित गांधी मेडिकल कालेज से फारेंसिक मेडिसिन विभाग से दो साल पहले सेवानिवृत हुए डा. सीएस जैन का रविवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर व्याप्त है। उनके साथियों ने बताया कि एमबीबीएस 1975 बैच का मिलन समारोह एक होटल में रखा गया था। यहां पर डाक्टर मस्ती कर रहे थे। इस दौरान डा. जैन भी अपने पुराने साथियों के साथ डांस करने लगे। डांस करते-करते अचानक वह गिर पड़े और बेसुध हो गए। वहां मौजूद डाक्टर पहले तो सीपीआर ( सांस लौटाने के लिए सीने को दबाना) किया। इसके बाद उन्हें स्मार्ट सिटी हास्पिटल लेकर गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि डॉ सीएस जैन तकरीबन 12 हजार पोस्टमार्टम कर चुके थे।


