मकड़ाई समाचार ग्वालियर। ईद मिलादुन्नबी काे लेकर शहर में आज जबर्दस्त उत्साह देखने काे मिला। शहर की मस्जिदाें में तकरीर हुई। इसके अलावा युवाओं ने टाेलियाें के रूप में जुलूस भी निकाला। ऐसे में शहर के मुख्य बाजाराें में जाम की स्थिति निर्मित हाे गई। विशेष रूप से महाराज बाड़े पर जब अलग-अलग जगह से आए जुलूस जमा हुए ताे भीड़ इतनी ज्यादा हाे गई कि वाहनाें के निकलने के लिए सड़क पर जगह नहीं बची। ऐसे में घंटाे वाहन चालक जाम में फंसे रहे।
आज जश्ने ईद मिलादुन्नबी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया जा रहा है। मंगलवार को सुबह से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मुस्लिम समाज द्वारा जुलूस निकाला जाना शुरू हो गया। फूलबाग स्थित मोती मस्जिद में सुबह 10 बजे से आयोजन शुरू हाे गए थे। कंपू ईदगाह, गोरखी मैदान व फूलबाग मोती मस्जिद में दोपहर 1 बजे तक तकरीर हुई है। जबकि गोरखी मैदान में रात 9 बजे से रात 1 बजे तक तकरीर होना हैं। अवाड़पुरा, गुड़ा गुड़ी का नाका, हेम सिंह की परेड, मामा का बाजार, आपागंज, कंपू ईदगाह, जलाल खां की गोठ, शंकरपुर, मेवाती मोहल्ला सागरताल, उस्मानी मस्जिद गोल, मेवाती मोहल्ला बहोड़ापुर, नाका चंद्रवदनी गली से जुलूस महाराज बाड़ा होते हुए फूलबाग मोती मस्जिद पर समाप्त होंगे। फिलहाल जुलूस महाराज बड़ा से गुजर चुका है। जिसमें हजारों लोग शामिल हैं। जुलुस के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में काफी बदलाव किया गया है। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। हालांकि फूलबाग पर ट्रैफिक डायवर्ट की तैयारी पहले ही हाे चुकी थी, इसलिए यहां पर लाेगाें काे राहत मिल गई।


