मकड़ाई समाचार अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में आदिवासियों पर चल रहे छोटे-मोटे मामलों को वापस लेने की बात कही है। सीएम शिवराज मंगलवार को जोबट के चुनावी दौरे पर थे और एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इस बात का ऐलान किया।
अलीराजपुर जिले के जोबट विधानसभा क्षेत्र के उदयगढ़ इलाके में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि आदिवासी वर्ग के हितों के लिए शिवराज की सरकार ने जो योजनाये चलाई थी, उन्हें कमलनाथ की सरकार ने आते ही बंद कर दिया। लेकिन अब उन योजनाओं को दोबारा शुरू कर दिया गया है और इसके साथ ही साथ अब हम विकास की एक नई इबारत लिखने जा रहे हैं।
शिवराज ने ऐलान किया कि आदिवासियों के ऊपर प्रदेश भर में जो छोटे-मोटे मुकदमे चल रहे हैं और जिनके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें सरकार वापस लेगी। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में जल्द ही एक लाख सरकारी नौकरियों मे भर्ती का ऐलान किया जिसमें आदिवासियों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। शिवराज ने यह भी घोषणा की कि यदि आदिवासी महुआ की शराब पूरे प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बनाते हैं तो उसे बेचने की अनुमति दी जाएगी और इसके लिए बाकायदा सरकारी दुकानों पर भी बिक्री होगी।
शिवराज ने इसके साथ ही ‘आपका राशन, आपके द्वार’ योजना के लिए वाहनों पर सुगम ऋण दिलाने की बात आदिवासी नौजवानों से कहीं। सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन जैसे योजनाओं का संचालन अब समूह की महिलाओं के माध्यम से करने की बात भी मुख्यमंत्री ने कही। कमलनाथ पर हमला बोलते हुए शिवराज ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में कमलनाथ ही कांग्रेस के अकेले नेता बचे हैं बाकी कांग्रेस अनाथ हो गई है और अब सुलोचना यानी जोबट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुलोचना भी भाजपा के साथ है।


