बड़ा झटका : 6 भाजपा विधायक जल्द थामेंगे कांग्रेस का हाथ, राज्य के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने किया दावा
देहरादून। आगामी साल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर नेताओं के दल बदल का भी दौर शुरू हो या है। इसी बीच कांग्रेस विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने दावा करते हुए कहा है कि भाजपा के 6 विधायक कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं।
गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा है कि आगामी 15 दिनों में 6 बीजेपी के विधायक कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर है और बहुमत से सरकार बनेगी। कुंजवाल के इस बयान के बाद से प्रदेश की राजनीति में खलबली मच गई है।


