MP NEWS : भाजपा नेता ने पहले प्यार में फंसाया, अश्लील वीडियो बनाकर शादी की और अब गला घोंटकर मार डाला
मकड़ाई समाचार भोपाल। भोपाल में एक भाजपा नेता ने शादी के एक साल बाद ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति का नाम अजय कैथवास है जो भारतीय जनता युवा मोर्चा का शाहजहांनाबाद इलाके का उपाध्यक्ष है। आरोपी पति अजय प्लानिंग के तहत पत्नी नैना को घुमाने के बहाने 15 अक्टूबर को सलकनपुर ले जाने के लिए घर से निकला था और 16 अक्टूबर को बुदनी के जंगल में उसकी लाश पुलिस को मिली थी। पुलिस ने जब आरोपी पति से पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया।
प्यार के जाल में फंसाकर की थी जबरदस्ती शादी 16 अक्टूबर को ब्यूटीशियन नैना की लाश मिलने के बाद उसके पिता शारदा पासवान ने पति अजय कैथवास पर हत्या का आरोप लगाया था। पिता शारदा पासवान ने आरोप लगाया था कि अजय ने प्यार के जाल में फंसाकर बेटी नैना के अश्लील वीडियो बना लिए थे। इन्हीं वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर अजय ने एक साल पहले नैना से जबरदस्ती शादी कर ली थी। लेकिन शादी के एक महीने बाद ही अजय नैना के साथ मारपीट करने लगा और माता-पिता के शादी से खुश न होने की बात कहकर नैना को घर से निकाल दिया था। जिसके बाद नैना ने कोर्ट में पति के खिलाफ भरण-पोषण का मामला दर्ज कराया था।
हत्या कर बाइक को लगाई आग 15 अक्टूबर को आरोपी अजय नैना को सलकनपुर घुमाने के बहाने लेकर गया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी नैना के भरण पोषण का केस लगाए जाने से वो काफी परेशान था इसलिए उसने उसकी हत्या की साजिश रची। उसने गला दबाकर हत्या करने के बाद नैना की लाश को मिडघाट सेक्शन के पास जंगल में फेंक दिया था और वापस आकर स्कूटी को भी आग लगा दी थी। नैना के पिता शारदा पासवान ने अजय के माता-पिता पर भी गंभीर आरोप लगाया है उनका आरोप है कि माता-पिता के उकसाने पर ही अजय ने नैना की हत्या की है। इस आधार पर पुलिस अजय के माता-पिता से भी पूछताछ कर रही है।


