मकड़ाई समाचार हरदा। भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश को प्लास्टिक मुक्त व कूड़ा करकट से मुक्त करने के अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र हरदा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संकल्प को पूरा करने जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी के निर्देशन में जिले के तीनों विकासखंड में स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गांव – गांव जाकर प्लास्टिक मुक्त , कूड़ा करकट मुक्त , गीले ,सूखे , कचरो . उचित निष्पादन के लिए ग्रामीणों में जागरूकता लाई जा रही है। और प्रकृति एवं मानव समाज को इससे होने वाले हानिकारक दुष्परिणाम से अवगत करवाया जा रहा है। वही ग्रामीणों को सिंगलयूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने का संकल्प दिलवाया जा रहा है। इसी क्रम मे मंगलवार को खिरकिया विकासखंड के ग्राम पंचायत बाबडिया,एवं जूनापानी मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्वयंसेवक विशाल चौहान,अतुल मालवीय, व सरपंच, सचिव, उपसरपंच, एवं ग्रामीण मौजूद थे।
चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है।, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |