goverment Ad
Goverment ad2

महिला विश्व कप : आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर चौथी बार जीता खिताब

Header Top

ऑस्ट्रेलिया ने इंगलैंड को हराकर महिला विश्व कप का फाइनल आठ विकेट से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया की जीत में स्पिनरों और बाद में बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन ने सफलता की कहानी लिखी। पांचवां फाइनल खेल रही ऑस्ट्रेलिया ने यह अपना चौथा बड़ा खिताब हासिल किया है। मैच दौरान आस्ट्रेलिया की आफ स्पिनर एशलेग गार्डनर (22 रन पर तीन विकेट) और लेग स्पिनर जाॢजया वेयरहैम (11 रन पर दो विकेट) की बदौलत इंग्लैंड को 19.4 ओवर में 105 रन पर ढेर कर दिया था। तेज गेंदबाज मेगान शुट ने भी 13 रन देकर दो विकेट चटकाए।

ICC World Twenty20

@WorldT20

They seemed nervous in the field, but there were no nerves there at the finish – Australia are four-time champions! 🏆

Read how they did it in our match report 👇

READ ➡️ http://bit.ly/wt20-23Report 

46 people are talking about this

गार्डनर और कप्तान लेनिंग ने मैच जितवाया

Shreegrah

आस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में 44 रन तक दोनों सलामी बल्लेबाजों एलिसा हीली (22) और बेथ मूनी (14) के विकेट गंवा दिए थे लेकिन गार्डनर (नाबाद 33) और कप्तान मेग लेनिंग (नाबाद 28) के बीच तीसरे विकेट की 62 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 15.1 ओवर में ही टीम ने दो विकेट पर 106 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

गार्डनर प्लेयर आफ द मैच बनीं

गार्डनर को उनके आलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुना गया। एलिसा ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 225 रन बनाने के अलावा चार स्टंपिंग और चार कैच से आठ शिकार भी किए। टूर्नामेंट में उनसे अधिक शिकार सिर्फ भारत की तानिया भाटिया ही कर सकी जिन्होंने दो कैच और नौ स्टंपिंग से 11 शिकार किए।

फाइनल में कभी इंगलैंड से हारा है ऑस्ट्रेलिया

आस्ट्रेलिया को कभी किसी महिला विश्व क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ शिकस्त का सामना नहीं करना पड़ा है और यहां भी यह रिकार्ड बरकार रहा है। इंग्लैंड को इस क्रम को तोडऩे के लिए अब कम से कम 2020 में होने वाली अगली विश्व चैंपियनिशप का इंतजार करना होगा। सर विवियन रिचड्र्स स्टेडियम में खेल गया यह फाइनल 2014 में बांग्लादेश के मीरपुर में खेले गए विश्व टी20 फाइनल की काफी हद तक पुनरावृत्ति रहा।

डेनियल वाट ही कर पाई ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों का सामना

मीरपुर में भी इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 105 रन ही बना सकी थी और तब भी आस्ट्रेलिया ने 15.1 ओवर में चार विकेट पर 106 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। इससे पहले इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज डेनियल वाट (43) और कप्तान हीथर नाइट (25) ही आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का टिककर सामना कर सकीं।

इंगलैंड का दूसरी बार विश्व कप जीतने का सपना टूटा

डेनियल और हीथर के अलावा इंग्लैंड की और कोई बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाई जिससे इंग्लैंड का दूसरी बार विश्व टी20 खिताब जीतने का सपना टूट गया। इंग्लैंड ने 2009 में अपनी सरजमीं पर हुए पहले महिला विश्व टी20 का खिताब फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर जीता था।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!
ब्रेकिंग
Big news: मिनी ट्रक ने मामा के यहां गर्मी की छुट्टियां बिताने आई मासूम बालिका को रौंदा। हुई मौत हरदा ; जिले के इस गांव की दो बेटियो ने राज्य स्तरीय साफ्टबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किय... हरदा ; विश्व तम्बाकू दिवस पर शपथ, रैली एवं हस्ताक्षर अभियान सम्पन्न हरदा ; फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 3 हजार रूपये का इनाम घोषित हरदा ; खुशियों की दास्तां मोरतलाई गांव के हर घर में ‘‘नल से जल’’ पहुँचा तो आई खुशहाली हरदा / विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिये डाउनलोड करें ‘‘उपाय’’ एप हरदा : ग्राम पिपलिया में क्लस्टर क्रेडिट कैम्प 1 जून को लगेगा हरदा : आदिवासी विकास परियोजना के सलाहकार मण्डल की बैठक 1 जून को होगी हरदा : ईवीएम एवं वीवीपीएट के प्रथम लेवल चेकिंग कार्य 10 जून से होगा हरदा : अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक 1 जून को होगी