युवा समाजसेवी सचिन टांक का दुखद निधन कल सुबह होगा अंतिम संस्कार
मकड़ाई समाचार हरदा।
शहर के युवा समाजसेवी सचिन जी टांक का आज दुखद निधन हो गया। हमेशा जनता के हितों की लड़ाई लड़ने वाले, हरदा शहर की छोटी बड़ी समस्याओ को लिए सदैव खड़े रहने वाले युवा समाजसेवी का इतनी कम उम्र की आयु में निधन हो जाने के बाद उनके स्नेहजनो में गहरा दुख है वह शोक की लहर छा गई। वरिष्ठ समाजसेवी मीसाबंदी
शिवनारायण जी टाँक के पौत्र, उत्तम चन्द्र टाँक के ज्येष्ठ पुत्र, स्व. सुभाषचंद्र टाँक एडवोकेट, प्रकाश चंद्र टाँक, महेश चन्द्र टाँक के भतीजे थे सचिन टांक।
उनकी अंतिम यात्रा कल 20/10/2021 को सुबह 09 बजे टाँक बंधु चौराहा इंदौर रोड स्थित निज निवास से मुक्ति धाम हरदा जायेगी।


